वाराणसी। काशी की पवित्र धरती पर एक अनोखी शादी देखने को मिली। इटली से आए एक कपल ने भारतीय परंपराओं के अनुसार सात फेरे लेकर एक-दूजे का हाथ थामा।समारोह दशाश्वमेध घाट के पास स्थित एक आश्रम में हुआ, जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ लावा परछाई, वरमाला, मंगलफेर और सिंदूरदान जैसी सभी रस्में पूरी कराईं।
विशेष बात यह रही कि हर मंत्र का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया ताकि दूल्हा-दुल्हन रस्मों का अर्थ समझ सकें।इटैलियन जोड़े ने कहा— “हमने भारत आकर न सिर्फ शादी की, बल्कि इसकी आत्मा को महसूस किया।”स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों ने इस अनोखे विवाह को देखा और पुष्पवर्षा कर नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।
Tags
Trending

